रांची:मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स होटवार खेलगांव रांची में झारखंड बटालियन एनसीसी की ओर से 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सुबह 8 बजे से 1 बजे अपराह्न तक 31 जुलाई से चल रहा है. इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में राज्य भर से प्रतिभागी के रूप में पहुंचे बॉयज एंड गर्ल्स कैडेट्स भाग ले रहे हैं. 9 अगस्त तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले परेड में भाग लेने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसकी जानकारी कैंप कमांडेंट श्री नरेश चंद ने दी. उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर एनसीसी कैडेटों को भारतीय सेना में होने वाले प्रशिक्षणों से परिचित कराता है. एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण के माध्यम से यह सीखते हैं कि विभिन्न परिस्थितियों में कैसे साथ रहकर कार्य किया जाता है. इस प्रशिक्षण से कैडेटों के बीच नेतृत्व क्षमता आत्मविश्वास अनुशासन एवं सहयोग की भावना इत्यादि का विकास होता है, जो एनसीसी कैडेटों को एक बेहतर नागरिक बनाने में बहुत महत्वपूर्ण कड़ी होती है. उन्होंने बताया कि इस शिविर में कैडेटों को खासकर 15 अगस्त 2019 में नई दिल्ली में आयोजित परेड समारोह कार्यक्रम के लिए तैयार करना है.