पाकुड़ जिले के पाकुड़िया बंगाबाड़ी गांव में जंगल से बरामद लड़की के शव मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। लड़की की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के खड़ग्राम थाना क्षेत्र के नुनाडांगा गाव निवासी 25 वर्षीय रेजिना खातून के रूप में हुई है। रेजिना की हत्या बंगाबाड़ी निवासी युवक शंकर देहरी 29 वर्ष ने गला दबा कर की थी।
पुलिस ने हत्यारे युवक शंकर देहरी को दुमका बस स्टैंड से गिरफ्तार भी कर लिया है। उक्त मामले की जानकारी एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम ने पाकुड़िया थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के बाद शंकर देहरी ने अपना अपराध स्वीकार किया है। आरोपी को स्वास्थ्य जांच कराकर पाकुड़ जेल भेज दिया गया।
शंकर के पास से लड़की का मोबाईल भी बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि शंकर देहरी का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है। इसके विरूद्ध महेशपुर थाना व दुमका जिले के काठीकुंड थाना में भी मामला दर्ज है।