जागरूकता कैंप लगाकर जनता को उनके हक अधिकार और कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी :- अर्चना सिंह
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध रोधी संगठन की बैठक में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने का लिया गया निर्णय
आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अधिकार एवं अपराध रोधी संगठन की एक सभा बागबेडा घाघीडीह सोमाय झोपड़ी स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी कृष्णा चंद्र पात्रों ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुखिया सुनील गुप्ता, छोटे राय मुरमुर, शीलू सिंह, पार्वती शर्मा, रीता देवी, अंजना कुमारी, पंचायत समिति सदस्य बबीता करुआ, राजू पात्रो, संतोष जयसवाल उपस्थित थे।
अपने अध्यक्षीय वक्तव्य मे सभा को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कही कि बहुत जल्द इस संगठन के माध्यम से जनहित में जागरूकता कैंप का आयोजन कर जनता को उनका हक अधिकार, कानून की जानकारी दी जाएगी ताकि उन्हें कोई प्रताड़ित और दिग्भ्रमित न कर सके। इसके अलावे घाघीडीह स्थित सोमाय झोपड़ी स्थित जोगी मैदान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर दिनांक 28/08/19 को करने की बात कही है जिसमें हर प्रकार के डॉक्टर उपस्थित होकर निशुल्क दवा, निशुल्क टेस्ट करके लोगों को लाभान्वित करने का कार्य करेंगे। इसके अलावा संगठन के बारे में उन्होंने विस्तृत रूप से उपस्थित लोगों को जानकारी दी और कई लोगों को संगठन की सदस्यता भी दिलवाई।
सभा में मुख्य रूप से सपन कुमार दास, भागीरथी, रामेश्वर, अशोक मिश्रा, अशोक कुमार दास, पुतुल देवी, बबीता दास, मनीष गोप, गणेश पात्रों सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे वही धन्यवाद ज्ञापन सपन कुमार दास ने किया।