बागडेहरी/जामताड़ा:बीते 3-4 दिनों से बारिष नही होने से कृषि के क्षेत्र में प्रभाव पड़ते दिख रहे है।खेत का पानी सुखने लगा है।अनेकों खेत का पानी बिल्कूल सुख गया है।वही ज्यादातर खेतों में मिट्टी में दरार पड़ने लगी है।बताते चले लगभग एक सप्ताह पहले जो बारिष हुई थी।वह बारिष बागडेहरी थाना क्षेत्र के बागडेहरी,बिक्रमपुर,कालीपाथर,थालपोता,काठीजोड़िया,आकना,सटकी,सुद्राक्षीपुर,सगुनीबासा,लायकापुर,मुड़ाबेड़िया,छोलाबेड़िया आदि अनेकों गांवों में नही के बराबर वारिष हुई है।सिर्फ मौसम का मिजाज बदला हुआ था।खेत में धान मरने के कगार पर होने लगा है।किसान भाई मशीन से सिंचाई कर रहे है।वही सबसे गरीबी रेखा के किसान यूं ही धान खेत सुखते देख रहे है।