दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघरा ,बेगुसराय :गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फुलवरिया कैरी वाड़ी काली स्थान के पास से जगदीश पटेल पिता स्वर्गीय नरसिंह पटेल ग्राम फुलवरिया:-01 कैरीवाड़ी वार्ड नंबर 5 थाना फुलवरिया जिला बेगूसराय को करीब 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया जिस संबंध में फुलवरिया थाना कांड संख्या:-96/23 दिनांक:-01/07/23 धारा:-30(ए) बिहार मद्य निषेद्य उत्पाद अधिनियम:-22 दर्ज किया गया है।