सुमन कुमार की रिपोर्ट
शाम्हो, बेगूसराय :भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाम्हो अकहा कुरहा अंचल के नेता स्मृति शेष कॉमरेड रामदेव पासवान के श्राद्ध कर्म पर सोनबरसा स्थित आवासीय परिसर में श्रद्धांजलि शह संकल्प सभा का आयोजन किया गया l पार्टी नेता कॉमरेड राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि कॉमरेड रामदेव पासवान क्रांतिकारी धरती के क्रांतिकारी नेता थे l मेहनत मजदूरी से परिवार का भरण पोषण करते हुए हर जोर जुल्म के खिलाफ संघर्ष में आगे
रहते थे l पार्टी के वफादार व अनुशासित सिपाही थे l आज के पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए l अंजान ने आगे कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत देश में मुफ्तखोरी की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया गया l हमने आदर्श, सिद्धांत और नैतिकता को तिलांजलि दे दिया है lअर्थ, जाति, और संप्रदाय के चश्मे से हर चीज को देखना शुरू कर दिया है l यह नजरिया हमें विकास नहीं विनाश की ओर ले जाता है l ऐसी स्थिति में देश एवं जनहित में काम करने का संकल्प लेना ही कॉमरेड रामदेव पासवान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी l
सभा को अन्य लोगों के अलावे अंचल मंत्री कॉमरेड अशोक सिंह, पार्टी नेता कॉमरेड एसएन आजाद, कॉमरेड राजीव स्वराज, प्रोफेसर रामकुमार सिंह, कॉमरेड राजेश्वर सिंह, कॉमरेड शंभू पासवान, किशोर कुमार ,राम बालक पासवान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के शुरुआत में ही कॉमरेड रामदेव पासवान के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई lकॉमरेड रामदेव पासवान के दोनों सुपुत्र चंद्रशेखर पासवान एवं परमानंद पासवान को पार्टी नेता अनिल कुमार अंजान अशोक सिंह एवं एस एन आजाद के द्वारा संयुक्त रुप से पार्टी का झंडा प्रदान किया गया l जिस झंडा को कंधा देते हुए पिता के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया lगगनभेदी नारों एवं अध्यक्षीय भाषण के साथ सभा समाप्ति की घोषणा कॉमरेड राकेश कुमार के द्वारा किया गया l