चारधाम यात्रा: रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक
नई दिल्ली. उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर मौसम ने ब्रेक लगा दी है. उत्तराखंड में मानसून की एंट्री के साथ कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. जिसका असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है.
रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है. इसका आदेश रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया है. बारिश के कारण चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.