मोहन मंडल
कुंडहित/जामताड़ा:जामताड़ा के नए एसपी अंशुमान कुमार ने कुंडहित थाना में दर्ज 27 मई 2019 को जमीन विवाद को लेकर एससी एसटी एक्ट मामले का जांच किया । इस दौरान सरकारी जमीन को लेकर विवाद एबं मारपीट के मामले में भेलुआ पंचायत के धातुल गांव के बुधन बाउरी और सुनील गौरांई आमने सामने के मामले को लेकर 27 मई को कुंडहित थाने में दोनों पक्षो के विरुद्ध अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसे लेकर शनिवार शाम को जामताड़ा एसपी अंशुमन कुमार ने घटनास्थल पहुँचकर जाँच किया।इस दौरान एसपी श्री कुमार ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मामले के दोनों पक्षो से बातचीत कर उनका बयान लिया साथ ही घटना के बक्त मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई।मौके पर उपस्थित नाला पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार झा,कुंडहित थाना प्रभारी महेन्द्र प्रताव के अलावे पुलिस बल भी मौजूद थे।
जामताड़ा के नए एसपी ने किया जमीन विवाद मामले की जांच
Previous Articleहैडलाइंस राष्ट्र संवाद
Next Article कुंडहित के दर्जनों गांवों में स्ट्रीट लाईट खराब