दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघरा ,बेगुसराय:शनिवार को तेघड़ा प्रखंण्ड के गंगोत्री नरेश उच्च विद्यालय मघुरापुर में पंचायत निपनियां मघुरापुर के मुखिया चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय के 44 वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस विद्यालय के संस्थापक शहीद गंगोत्री सिंह, गोवा मुक्ति आंदोलन के मजबूत स्तंभ सह पूर्व विधायक दिवंगत रामेश्वर सिंह को नमन किया गया । डॉ चंद्र भूषण त्रिवेदी ने विद्यालय की स्थापना काल से लेकर अब तक की सफरनामा को बताते हुए कहा कि विद्यालय के भूमि दाता नरेश साधक ने अपना बहुमूल्य जमीन देकर विश्वविद्यालय की स्थापना में सहयोग की। सर्वप्रथम झोपड़ी से शुरू हुए विद्यालय आज एक बहुमूल्य इमारत के रूप में एक अलग पहचान है। संचालन करते हुए शिक्षक नेता राजेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि हमारा विद्यालय 6 बिघा बहुमूल्य भूखंड पर 1980 ईस्वी में इन महान विभूतियों के कर कमलों द्वारा स्थापित हुई थी। आज भी शिक्षकों के द्वारा शिक्षा के प्रति समर्पण भाव का ही परिणाम है कि यह विद्यालय देश तथा समाज को अनेकों समाजसेवी प्रबुद्ध शिक्षक, राष्ट्रभक्त चिकित्सक, वकील, नेता एवं कुशल प्रशासक देने में सक्षम हो सका है। इस परिपेक्ष में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के प्रतिनिधि केशव शांडिल्य ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हें। उन्हें शिक्षित करके ही देश के विकास के बारे में सोचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यहां के अभिभावकों एवं शिक्षाविदों के कठिन मेहनत और विद्यालय व्यवस्था को शिक्षकों के कर्तव्यनिष्ठता का फला फल है कि सुदूर गंगा इलाके के क्षेत्र में स्थापित यह विद्यालय आज पूरे क्षेत्र के लिए ज्ञान का केंद्र बना हुआ है । साथ ही इस विद्यालय के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहराते हुए मघुरापुर गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय सभागार बनाने की घोषणा की। मौके पर हम के नेता सह शिक्षाविद रामनंदन सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव रवि कुमार, गृह विशेष विभाग से सेवानिवृत्त रामनरेश सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी पद से सेवानिवृत्त शिवनंदन सिंह, प्रखंड प्रमुख राम नरेश पासवान, भाकपा नेता जुलुम सिंह, भाजपा नेता कृष्णा नंदन सिंह, कांग्रेस के दीपक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, एआईएसएफ के जिला सचिव मोहम्मद अहमद उर्फ बालाजी, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार आदि मौजूद थे। आगत अतिथियों का स्वागत भूमि दाता नरेश साधक ने फूल की माला एवं चादर देकर सम्मानित किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियर भोला सिंह ने की।