नावकोठी,बेगूसराय:संवाददाता।
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनरेगा कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार ने प्रखण्ड के जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनकी जन समस्याओं को सुना और अति शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने मनरेगा कार्यालय में सभी लंबित कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का आश्वासन उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दिया। इस दौरान मनरेगा द्वारा संचालित कार्य को धरातल पर मूर्त रूप देने का संकल्प दोहराया। मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष राष्ट्रपति कुमार बिड्डू,अभिषेक कुमार पिंटू, दिनेश यादव, अजय साहनी, मुखिया प्रतिनिधि ई रंजीत कुमार पमपम, रामनाथ सिंह उर्फ बुडुल सिंह, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।