चाईबासा : दिल्ली कांग्रेस इकाई की अध्यक्ष और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के निधन की सूचना पर कांग्रेस भवन में शोकसभा आयोजित की गई जिसके पूर्व कांग्रेस भवन में लगे पार्टी के ध्वज को झुकाया गया । उनके निधन से कांग्रेस समेत पूरे राजनितिक जगत में शोक व्याप्त हो गया है। वे काफी लम्बे समय से बीमार चल रही थी और आज एस्कॉर्ट अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँसे ली। शीला दीक्षित 81 वर्ष की थीं।
वे देश की ऐसी पहली महिला सीएम थीं जिन्होंने लगातार तीन बार सीएम का पद संभाला। इनको 17 दिसंबर,2008 में लगातार तीसरी बार दिल्ली विधान सभा के लिये चयनित किया गया था। वे दिल्ली की दूसरी महिला सीएम थीं। शोक सभा में सन्नी सिंकु , त्रिशानु राय , मुकेश कुमार , सुरेश सावैयां , बिपिन बिरुली , जितेन्द्र नाथ ओझा , नंद गोपाल दास , संजय बिरुली , रामजी शर्मा , प्रमोद गोप , शंकर बिरुली , अर्श अली , महीप कुदादा , मो.सलीम , नीरज कुमार झा , शैली शैलेन्द्र सिंकु , सुशील कुमार दास सहित अन्य उपस्थित थे ।