बरौनी ,बेगुसराय:75 वें स्थापना दिवस को लेकर एबीवीपी की बैठक हुई संपन्न स्थानीय अयोध्या प्रसाद सिंह स्मारक महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई की बैठक आगामी कार्य योजना व स्थापना दिवस को लेकर हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख के सोनू कुमार एवं कॉलेज उपाध्यक्ष रवि कुमार ने संयुक्त रूप से किया ! परिषद गीत छात्र नेता सचिन कुमार के द्वारा गाया गया। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बहुत ही शानदार तरीके से होगा। बैठक को संबोधित छात्र नेता सचिन मेहता ने कहा कि एक विद्यार्थी के रूप में मनुष्य का देश के प्रति पहला कर्तव्य यह होता है कि वह अपनी शिक्षा उचित रूप से पूर्ण करें। दूसरा सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है, देश के शक्तिबोध तथा सौंदर्यबोध को बढ़ाना।विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। मौके पर उपस्थित नगर सहमंत्री जितेंद्र कुमार एवं नगर सहमंत्री सोनू जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों के लिए एक आदर्श स्थिति बनाने की है जहां वे अध्ययन कर सकें और अपने छात्र जीवन का पूरा आनंद उठा सकें। विद्यार्थी परिषद छात्रों के विभिन्न सांस्कृतिक, खेल, सामाजिक, मनोरंजक और अन्य शैक्षिक हितों की योजना और विकास में भी सहायता करती है। विद्यार्थी परिषद छात्रों के नेतृत्व कौशल, कार्यक्रम योजना और स्वयंसेवा के विकास में योगदान करने की गुंजाइश प्रदान करती है। मौके पर नगर सहमंत्री विकास कुमार, श्रीराम जी, राजू जी, अजय जी, प्रियाशु जी, सौरभ एवं दर्जनों विद्यार्थी परिषद के देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद थे।