ऊलीडीह थाना प्रभारी का हुआ अभिनंदन
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने डिमना बस्ती हयातनगर बस्ती वासियों के साथ ऊलीडीह थाना पहुंचकर थाना के नए प्रभारी सोनू कुमार का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया| विधायक प्रतिनिधि शेर अली उर्फ शेरू ने नया प्रभारी को बताया हयात नगर बस्ती में दलाली का काम बहुत किया जाता है।अगर किसी एक ने जुर्म किया है उनके साथ साथ बेकसूर कई लोगों को जेल भेज दिया जाता है। हमें उम्मीद है आपके रहते हुए बस्ती वासियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान ने बताया आजकल नशाखोरी अड्डे बाजी काफी हो रही है उसे तुरंत खत्म किया जाए। प्रभारी सोनू कुमार ने कहा मैं सभी को आश्वासन देना चाहता हूं। बस्ती में किसी भी तरह का कोई गलत काम हो रहा है मुझे तुरंत फोन पर संपर्क करें। संपर्क करने वाले का नाम को गुप्त रखा जाएगा। थाना प्रभारी सोनू कुमार ने अपना फोन नंबर तमाम बस्ती वासियों को दिया। और सभी से कहा किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। आप तुरंत थाना आए या फोन पर संपर्क करके हमें बताएं हम फौरन आपके पास पहुंचेंगे। जो गलत है उसके ऊपर करवाई किया जाएगा। किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा। जिला सचिव शाहिद अख्तर ने नए प्रभारी सोनू कुमार से कहा हमें आप पर पूरी उम्मीद है आप किसी के साथ गलत नहीं करेंगे। आज नए प्रभारी का स्वागत करने में जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान,जिला सचिव विधायक प्रतिनिधि शाहिद अख्तर, आजाद नगर थाना के अध्यक्ष मोहम्मद अख्तर, महिला कांग्रेस पार्टी से पूर्व सचिव रेशमी निगार, पूर्व महासचिव फरहत जहां, सबा खान, मोहम्मद आसिफ, आशिक अली, अब्दुल रशीद, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद अमीन, मोहम्मद मुमताज, शाहिद खातून, राबिया खातून, खातून, यासमीन बेगम, सलीमन बीबी, फातिमा खातून, हलीमा बेगम, मोहम्मद बबलू और काफी तादाद में महिलाएं और कांग्रेस कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।