जमशेदपुर :विश्व योग दिवस के मौके पर जमशेदपुर के बिरसानगर स्थित गुड़िया मैदान मे जिला भाजपा के द्वारा विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान तमाम भाजपाइयों ने एकत्र होकर योग अभ्यास किया.
इस दौरान बड़ी संख्या मे स्थानीय भी मौजूद रहे, सभी ने योग प्रशिक्षकों के देख रेख मे योग अभ्यास किया, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो समेत कई गरमान्य अतिथि यहाँ मौजूद रहे, योग के अभ्यास के साथ साथ अपने निरंतर जीवन मे योग को अपनाने का संकल्प यहाँ सभी ने लिया.
वहीँ दूसरी ओर एग्रीको के ट्रांसपोर्ट मैदान मे भी आर.एस.एस ओर क्रीड़ा भारती के तत्वाधान मे विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया, बड़ी संख्या ने यहाँ लोगों ने एकजुट होकर सामूहिक योग अभ्यास किया, आयोजन समिति के सदस्य शिवशंकर सिंह ने कहा की योग से हमारा शरीर निरोग रहता है ओर इसी कारण आज विश्व भर मे योग को लोग अपने जीवन शैली ने शामिल कर रहे हैं, हमें भी इसका अभ्यास रोजाना करना चाहिए ताकि हम सभी बिमारियों से दूर