हजारीबाग:
हजारीबाग के लिए मानसून की पहली बारिश बेहद दुखदाई खबर लेकर आई। मानसून की पहली बारिश शुरु होने से पहले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिलवार पहाड़ी परिसर के समीप रथयात्रा मेला देखने पहुंचे आधा दर्जन से अधिक नाबालिग बज्रपात (आसमानी बिजली) के चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में कुल 2 की मौत और 8 जन घायल हो गए। मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो गई वहीं घायलों का इलाज एचएमसीएच में जारी है।
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया एवं घायलों से मिलकर उनके बेहतर उपचार का निर्देश अस्पताल कर्मियों को दिया तथा घायलों के परिजनों का भी साहस बढ़ाया।
इस दौरान अस्पताल में मौजूद सदर एसडीओ विद्याभूषण और सदर सीओ राजेश कुमार से मिलकर आपदा प्रबंधन के तहत तत्काल मुआवजा दिलाने का आग्रह किया एवं अस्पताल के बढ़िया अधिकारियों से घायलों के बेहतर इलाज का आग्रह किया।