दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा, बेगूसराय: फुलवरिया पुलिस ने चोरी के मोटरसायकिल के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विदित हो कि 16 जून को भारतीय स्टेट बैंक परिसर से चोरी की गई पल्सर मोटरसाइकिल संख्या-BR09AE2923 साथ कबीर कुमार पे० स्व० घोघन शर्मा सा० बारो रामपुर टोला वार्ड-28 थाना फुलवड़िया जिला बेगूसराय एवं प्रकृति कुमार उम्र करीब 18 वर्ष पे० अशोक कुमार सा० अमरपुर वार्ड-04 पश्चिम टोला थाना बरौनी (चकिया ओ०पी) जिला बेगूसराय को बारो रामपुर टोला गाछी से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। जिस सम्बन्ध में फुलवड़िया थाना कांड संख्या-87/23 दिनांक:-16/06/23 धारा-379 भा०द०वी० अंकित की गई है।