सुमन कुमार झा की रिपोर्ट
खगरिया:जिले के गोगरी थाना क्षेत्र से इस वक्त की बडी ख़बर सामने आ रही है शराब के नशे में बराती में आये लोगो को मटरगश्ती करना महंगा पड़ गया।पुलिस ने छापेमारी करके रजिस्ट्री चौक रोड से शराब के नशे में 8 बारातियों को पकड़ा है।गिरफ्तार युवक की पहचान प्रह्लाद कुमार, संजीव कुमार,विपुल कुमार,मुकेश,मो शहजाद,छोटू नंदन और सनी कुमार के रूप में हुई है जो कि बेगूसराय के साहेबपुर कमाल कमाल निवासी हैइस मामले में थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया गोगरी पुलिस ने देर रात गश्ती के दौरान शराबियों को पकड़ा है।जांच करवाकर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।