पिंकल कुमार की रिपोर्ट
बेगुसराय:नवाजियों का तालिबानी फरमान, रस्सी से एवं कोड़े से नाबालिगों को जमकर पीटा फिर हाथ पैर बांधकर पूरे गांव में घुमाने की घटना जाँच में पाई गई गलत । जांच के आधार पर दोषी मो0 अकबर (50 वर्ष ) को गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से वीरपुर थानान्तर्गत नाबालिक लड़के के द्वारा मस्जिद में झाडू ना देने पर नवाजियों का तालिबानी फरमान, पहले रस्सी से कोड़े से नाबालिगों को जमकर पीटा फिर हाथ पैर बांध पुरे गांव में घुमाने की घटना से संबंधित मामला प्रकाश में आया है जो वीरपुर थाना के जिन्दपुर गाँव से संबंधित है। उक्त वायरल वीडियो की जाच पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के द्वारा सदर डीएसपी अमित कुमार से करायी गई।
जाँच के क्रम में पाया गया की वीरपुर थानान्तर्गत वसीमा खातून पति स्व० मो0 तौहिद सा० जिन्दपुर थाना – वीरपुर जिला- बेगूसराय के पुत्र मो० आसिफ उम्र – 15 वर्ष एवं आसिफ के दोस्त मो० कशर उम्र 08 वर्ष, पे०- मो० रहमत, सा० जिन्दपुर, थाना – वीरपुर के द्वारा मस्जिद के दिवार से लगे दानपेटी खोल कर 1500 रूपया चोरी करते हुए पकड़े जाने पर मो० अकबर उम्र 50 वर्ष पे0 स्व० नवाजी मियाँ सा० जिन्दपुर एवं तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा दिनांक 15 मार्च 2023 को समय करीब 03:00 बजे (PM) में उक्त दोनों बच्चों को हाथ बाँधकर गारपीट करते हुए गाँव में घुमाया जा रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर थाना की पुलिस टीम के द्वारा 20 मिनट के अंदर मौके पर पहुँच कर बच्चे को भीड़ से छुड़ा कर बच्चे से मारपीट करने वाले आरोपी मो० अकबर उम्र 50 वर्ष पे० स्व० नवाजी मियाँ सा० जिन्दपुर थाना – वीरपुर जिला- बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य तीन व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाते हुए भाग गए जिनके विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस संबंध में वीरपुर थाना कांड सं0 -93 / 23, दिनांक 16.06.23 धारा-341 / 342/308/323/379/
504/506 / 34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।