दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा ,बेगूसराय: तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत गौरा एक शहजाद पुर टोला निवासी 75 वर्षीय स्मृति शेष अवध राय का निधन शुक्रवार की संध्या उनके आवासीय परिसर में हो गया । इनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। ये अपने जमाने के प्रसिद्ध पहलवान के रूप में जाने जाते थे। साथ ही कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता थे। पूरे क्षेत्र में कुश्ती और पहलवानी के रूप में चर्चित थे। आज इस पारिवारिक एवं सामाजिक मोह-पाश से मुक्त होकर इस दुनिया को अलविदा कर गए। वे अपने जमाने के अच्छे पहलवान और अपने गांव के कुशल सामाजिक प्रशासक के साथ – साथ माल मवेशियो के साधारण विमारियों और आपत्ति की घड़ी में काफी सहयोगी रहा करते थे , तीन पुत्रियों के पिता रहे। उन्होंने अपने जीवनकाल में काफी उतार चढ़ाव देखे और कभी भी खुशियों में न इठलाया और न गमों में विचलित हुए । इनके निधन पर शनिवार की सुबह कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र कुमार, वरिष्ठ नेता नारायण सिंह, प्रखंड कांग्रेस के दीपक कुमार सिंह, सरोज पासवान, रामबाबू साह, भवेश कुमार सिंह, रोशन कुमार, ब्रजकिशोर चौधरी, पंचायत अध्यक्ष युगल किशोर , वार्ड सदस्य अखिलेश कुमार सिंह उर्फ कारू के अलावे सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े दर्जनों लोगों ने उनके पार्थिक शरीर पर पुष्प अर्पित कर पार्टी के प्रतीक चिन्ह का झंडा तथा माल्यार्पण कर उन्हें अंतिम विदाई दी। उनका अंत्येष्टि पुरे हिंदू रीति रिवाज के साथ अयोध्या मिथिला गंगा धाम घाट पर संपन्न हुआ । मौके पर प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह एवं उपस्थित नेताओं ने कहा कि अवध राय कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं के रूप में अपने जीवन के अंतिम क्षण तक जनहित एवं पार्टी हित में लगातार संघर्ष करते रहे। वही शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हाथ जोड़ो अभियान के तेघड़ा विधानसभा प्रभारी श्याम किशोर राय ने कहा कि अवध राय व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति और समतामूलक समाज की स्थापना के प्रति समर्पित थे इनके निधन से कांग्रेस पार्टी और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।