राँची : राज्य के पारा शिक्षक अपनी लंबित मांगों को लेकर आज घेरेंगे मुख्यमंत्री आवास सेवा शर्त नियमावली लागू करने की मांग नियमावली में कुछ बिन्दुओ पर सरकार आगे नही बढ़ रही जिसका ये कर रहे है
बिरोध इसके अलावा पारा शिक्षक वेतनमान देने ईपीएफ और अनुकंपा का लाभ देने आकलन परीक्षा शीघ्र आयोजित करने अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्रशिक्षण कर एक और अवसर प्रदान करने 4% वार्षिक मानदेय वृद्धि सीटेट को मान्यता प्रदान करने सहित कई मांगे शामिल है