चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :लेट्स इंस्पायर बिहार बेगूसराय चैप्टर कोर ग्रुप की बैठक जिला अतिथि गृह बेगूसराय मे समपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता एलआईबी के जिला समन्वयक ब्रजेश कुमार ने किया ,बैठक मे एलआईबी के संरक्षक सह आईजी विकास वैभव उपस्थित हुए विकास वैभव ने कहा कि वर्तमान में हमारे आर्थिक अथवा वैचारिक पतन का सबसे बड़ा कारण तो यही है कि हम अपने ही स्वत्व को भूलते जा रहे हैं । अतः भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित अभियान का मुख्य उद्देश्य पूर्वजों की उसी बृहत्तर दृष्टि का पुनर्धारण है जिसमे अखंड भारत के प्रथम साम्राज्य को स्थापित करने की क्षमता तब थी जब न आज की भांति विकसित मार्ग थे, न आधुनिक सूचना तंत्र और न उन्नत प्रौद्योगिकी । आज जब आधुनिक काल में संसाधनों की वैसी कमी नहीं है तब तो भूमि को उत्कृष्टता के नवीन सोपान गढ़ने चाहिए थे परंतु फिर भी यदि उन्हीं यशस्वी पूर्वजों के वंशज विकास की गति में अन्य वैसे क्षेत्रों से अत्यंत पिछड़ रहे हैं जिनका हमारे पूर्वजों ने ही कभी नेतृत्व किया था तो कारण एकमात्र दृष्टि के संकुचन की ही है ।
जिस भूमि में भेदभाव से परे चिंतन की परंपरा वेदांत काल से ही स्थापित रही थी उसी में नवीन सकारात्मक अपवाद न प्रस्तुत करते हुए हम जातिवाद, संप्रदायवाद, लिंगभेद आदि में अपने तुच्छ स्वार्थों के निमित्त निरंतर संघर्षरत होते रहे हैं और भविष्यात्मक दृष्टिकोण को भूलकर पतनोन्मुख हो गए हैं । यदि चिंता त्याग कर हम चिंतन करें और संघर्ष त्याग कर सहयोग की भावना के साथ सामुहिक उर्जा को शिक्षा, समता एवं उद्यमिता के मंत्रों के साथ प्रयुक्त करें तो निश्चित अपने जीवन काल में ही उस विकसित बिहार को स्थापित कर देंगे जहाँ शिक्षा अथवा रोजगार के लिए किसी को अन्यत्र जाने की आवश्यकता न हो । आवश्यकता जागृति तथा कुछ निस्वार्थ सकारात्मक योगदान की है,एलआईबी के जिला समन्वयक ब्रजेश कुमार ने कहा कि लेट्स इंस्पायर बेगूसराय चैप्टर के द्वारा जिला एवं प्रखंड स्तर पर बृहत रूप से समाजिक गतिविधि से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ,वैसे छात्र एवं छात्रा जो शिक्षा से वंचित है उसके लिए बेगूसराय में गार्गी पाठशाला मटिहानी ,तेघड़ा ,और रतनपुर मे प्रारंभ की जाएगी
जुलाई में 1 से 7 तक वन महोत्सव में वृक्षारोपण का कार्यक्रम हर प्रखंड में आयोजित करने की बात कही गई। समन्वय का दायित्व शिवप्रकाश भारद्वाज , मृणाल भारद्वाज तथा कन्हैया कुमार के नेतृत्व मे हर प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।हरिगिरी धाम में सेवा शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा,सभी के सहयोग की आवश्यकता है । अभियान को सशक्त करने की आवश्यकता है । आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार ।बैठक मे शिवप्रकाश भारद्वाज ,नंदन कुमार ,प्रियम कुमार ,मृणाल भारद्वाज ,अलख नरायन सिन्हा, आशोक सिन्हा ,सुधीर सिंह ,कन्हैया सिंह ,उत्तम चौधरी ,अंजन आकाश ,बिन्दु चौधरी ,कविता कुमारी ,रजनी कुमारी ,सरिता सुल्तानिया ,नमन कुमार ,रंधीर कुमार ,दीपक कुमार ,राजा कुमार अभिषेक कुमार सहित जिले के सभी प्रखंड समन्वयक उपस्थित हुए।