दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा,बेगूसराय :त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों के द्वारा निर्वाचित विधान परिषद सदस्य ,राजीव कुमार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में 12,00,000/ रुपए की लागत से तेघड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार अटल कलम भवन के ऊपरी तल की अनुशंसा की गई थी, अनुशंसा के बाद विधिवत कार्य प्रारंभ हुआ और समय अनुरूप जो कार्य का प्रारूप था उसके अनुकूल कार्य पूर्ण हुआ. कार्य पूर्ण होने के उपरांत शुक्रवार को विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर उक्त भवन का लोकार्पण किया . इस लोकार्पण के अवसर पर दर्जनों की संख्या में महागठबंधन घटक दल के नेता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघड़ा ,संदीप कुमार पांडे तथा विनोद कुमार मिश्र उर्फ गोरे बाबा जो विधान परिषद प्रतिनिधि हैं मौजूद रहे । लोकार्पण के बाद विधान परिषद सदस्य ने सभी कमरे का विधिवत रूप से घूम कर निरीक्षण किया और कुछ ऐसी आवश्यक चीजें अभी भी उस भवन में बची हुई थी जिसका निर्देश भी दिया .वही जानकारी देते हुए श्री कुमार ने कहा कि मेरी निजी फंड से पिछले वित्तीय वर्ष में मैंने इस भवन की अनुशंसा की थी और समय यह भवन बनकर तैयार हो गया इसके लिए मैं अपने सभी शुभचिंतकों एवं इस भवन में काम करने वाले उन तमाम सहयोगी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरे द्वारा स्वीकृति इस कार्य को ससमय में पूरा किया. इस अवसर पर डॉ0 संजीव कुमार, अमलेश कुमार, संतोष कुमार, विनोद कुमार, अशोक महतो, गिरीश कुमार व दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।