चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय :भगवानपुर थाना में तोड़ फोड़ मामले में थाना कांड संख्या 29/23 के प्राथमिकी अभियुक्त दहिया निवासी फगुनी सदा के पुत्र अकलु सदा को थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।विदित हो कि इस कांड में कुल 12लोगों को नामजद अभियुक्त एवम 40से50लोगों को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया था। इस मामले में अब नवटोलिया भगवानपुर निवासी सूरज महतो, छोटे लाल तांती,एवम दहिया निवासी अकलु सदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर चुकी है।