दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा, बेगूसराय :तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के अटल कलाम भवन के सभागार में संपन्न हुई। जिसमें प्रखंड के सभी बूथ लेवल के इंचार्ज सह बीएलओ ने भाग लिया। बैठक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि मतदाता सूची में मृत मतदाताओं का नाम हटाने और नए मतदाताओं का नाम जोड़ने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इस दृष्टिकोण से निर्धारित प्रपत्र में नए मतदाताओं का नाम खासकर महिला मतदाताओं को विशेष प्राथमिकता के रूप में जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिस मतदाताओं के नाम पता जन्मतिथि में त्रुटि है वैसे मतदाता निर्धारित प्रपत्र लेकर सुधार करें । जिन मतदाताओं का मतदाता सूची में ब्लैक एंड वाइट फोटो है उसे हटाकर रंगीन फोटो शामिल करने का निर्देश बीएलओ को दिया। उन्होंने 17 वर्ष 6 माह पूरा करने वाले युवा मतदाताओं का प्रपत्र 6 भरवा कर जमा कराने को कहा ताकि 18 वर्ष की आयु पूरा होते ही ऐसे मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो जाएगा।बैठक में 100 साल से अधिक आयु के चिन्हित मतदाताओं का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने के साथ मतदाता सूची को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया बैठक में सहायक निबंधक निर्वाचक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे, अनामुल हक, के अलावे अन्य कार्यालय कर्मी भी मौजूद थे