पिंकल कुमार की रिपोर्ट
बेगुसराय,लोहिया नगर रेलवे ओवरब्रिज और बाघा रेलवे ओवरब्रिज की शीघ्र अति शीघ्र मरम्मत की मांग को लेकर विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा l वीर कुंवर सिंह चौक पर किया आक्रोश पूर्ण विरोध प्रदर्शनl
मांग की पूर्ति नहीं होने पर दिया सड़क जाम का अल्टीमेटमl
मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा शहर के दोनों रेलवे ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त हो चुके हैंl जाम की समस्या विकराल रूप ले रही हैंl पूरा शहर जाम के आगोश में त्राहिमाम कर रहा हैl जिस समय बाघा रेलवे ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त हुआ थाl उसी समय से हम लोग उसकी मरम्मत की मांग कर रहे थेl हमारी मांग को लगातार अनसुना किया गयाl हमारे आंदोलन पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गयाl परिणाम स्वरूप लोहिया नगर रेलवे ओवरब्रिज पर लगातार बढ़ रहे भारी वाहनों के दबाव से आखिरकार ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गयाl बेगूसराय का उत्तरी भाग जहां बेगूसराय के अधिकांश आबादी निवास करती हैl दोनों रेलवे ओवर ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने से द्वीप बन जाएगाl हम लोग युद्ध स्तर पर लोहिया नगर और बाघा रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत की मांग करते हैl मांग की पूर्ति नहीं होने पर हम लोग उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को मजबूर होंगेl कार्यक्रम का नेतृत्व विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने किया मौके पर जनक सिंह मुकेश कुमार विक्रम कुमार सुनील साहनी मोहम्मद जब्बार अखिलेश महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थेl।