चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय: भगवानपुर प्रखंड के लगभग50प्राथमिक,मिडिल,हाई,प्लस टू स्कूल व कॉलेज व निजी विद्यालय में यू डाइस पोर्टल पर बच्चे का किये गए एंट्री में कुछ गलतियां के कारण बच्चे रिपीटर्स में दिख रहा है।शैक्षणिक वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में बच्चे एक ही कक्षा में यू डाइस पोर्टल पर दिखाई दे रहे हैं। बीईओ मंजु कुमारी ने बताया कि ऐसे सभी विद्यालयों के प्रधान को यू डाइस में सुधार करने का निदेश 24 घंटे के अंदर करने को दिया गया है।उन्होंने कहा कि उत्क्रमित कन्या सूर्यपुरा,अकहा, नरहरिपुर,मिडिल स्कूल चक्का विष्णुपुर,हरिचक सहित प्रखंड के लगभग 50 प्रारंभिक,उच्च विद्यालय,प्लस टू विद्यालय व निजी विद्यालय में ऐसी स्थिति पाई गई है।