चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय:प्रखंड के रसलपुर पंचायत स्थित
एसएसएमसीडी महाविद्यालय दहिया रसलपुर के जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना दी गयी थी जिसे प्रशासन ने हाई कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के बाद सोमवार को उक्त कॉलेज की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए मकान को बुलडोजर से तोड़ दिया। श्रवण यादव,राम विलास यादव,राम वचन यादव,मोहन तांती,बैजू तांती ने 9646.5 वर्ग कड़ी जमीन पर अपना कब्जा जमा रखा था। सीओ अनुराधा ने बताया कि हाई कोर्ट के सीडब्ल्यूजेसी 6064/20 में दिए गए आदेश के आलोक में कॉलेज की अतिक्रमित भूमि को मुक्त करा दिया गया है।मौके पर बीडीओ नवनीत नमन,थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा,जेएसएस जितेंद्र कुमार,सीआई राम प्रकाश पासवान,राजस्व कर्मचारी महेश्वर पासवान,अमीन अमर कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।इस मामले में बहुत दिनो से बाद चल रहा था।