बेगूसराय :विभिन्न ब्रांच में जाकर मैनेजर से ऑडिट करने की बात कह कर बैंक से करता था डाटा कलेक्ट। लोन दिलाने व लोन सेटेलमेंट सहित बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से करता था ठगी। आई कार्ड सहित बैंक के कई दस्तावेज व्यक्ति के पास से बरामद। खुद को बताता था पंजाब नेशनल बैंक पटना का चीफ मैनेजर। लोगों ने फर्जी अधिकारी को पकड़कर नगर थाने पुलिस के हवाले किया। फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस कर रही है जांच। बैंक के किसी भी पदाधिकारी के द्वारा नहीं दी गई है अब तक लिखित शिकायत।