समस्तीपुर :जिले के सिंघिया नव सृजित नगर पंचायत को चुनाव सम्पन्न के बाद कार्यरूप क्रियाशिल होने के बाबजूद सिंघिया नगर पंचायत में यत्र तत्र गंदगी औऱ कचरा देखने को मिल रही है।जबकि सरकार ने कचरा की साफ सफाई रख रखाव के लिये लाखो रूपिया खर्च कर रही है फिर भी यहाँ पर सरकार के आदेश को खुलेआम उलंघन देखने को मिल रहा है आपको हम दिखा रहे है कि सिंघिया कलाली चौक से प्रखण्ड मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग के किनारे नगर पंचायत के कचरा ढोने वाला गाड़ी यहाँ पर कचरा इकठा कर ढेर लगा दिया है।जब कोई राहगीर इस रास्ते होकर आते जाते है तो नाक ढककर जाते है वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी का तो बराबर आना जाना लगा रहता है वही अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा भी इस मार्ग से बराबर प्रखण्ड कार्यालय आते है फिर भी किन्ही अधिकारी का ध्यान इस कचरा की ओर नही पड़ रहा है।इस मामले को लेकर जब नगर पंचायत के मुख्य पार्षद चेयरमैन मिंकू कुमारी से सम्पर्क कर विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहा तो उनसे संपर्क नही हो पाया।आखीर यहाँ पर कचरा जमा करवाने की जिमेवार कौन है । सुभाष चौक से हजारी पेट्रोल पंप जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग में जहाँ पर हटिया लगता है उसके समीप भी कचरा का ढेर लगी हुई है।