संजय कुमार झा की रिपोर्ट
समस्तीपुर :जिले के बिथान प्रखण्ड के नेरपा में गुरुवार को हुई भीषण अग्निकांड में लगभग 3दर्जनों से ज्यादा घर जल जाने खाने पीने के अनाज कपड़ा जल जाने के पश्चत शुक्रवार के दिन बिथान प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख विभा देवी ने अग्निपीड़त को देखने पहुंची ।तथा छोटे छोटे बच्चों को अल्पाहारी के रूप में एक एक छोटा बिस्कुट के डिब्बा दालमोट चुरा सलाई वितरण की है ।उनके द्वारा यह सामग्री दिए जाने पर पहले स्थानीय लोगो ने लेने से इंकार किया कि 24घण्टा बीतने के बाद आये जबकि सबसे नजदीक में आपका घर है।कुछ बुजुर्ग लोगो के समझाने के बाद वे लोग बिस्कुट लिया बोले कि इतना काफी छति होने के बाबजूद इस छोटी 3रु0वाला बिस्कुट से क्या होने वाला है ।