अंशु कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय: जिला जनतादल यू जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला जदयू कार्यालय बेगूसराय में जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य अतिथि प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी पार्टी के सभी बिधान सभा प्रभारी ने जिला जदयू कार्यकारणी की बैठक की। बैठक को सम्बोधित करते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष रूदल राय ने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में मोदी सरकार को देश की गद्दी से उतार फेकना हैं और देश में महंगाई चरम सीमा पर हैं साथ ही साथ देश के किसान बेहाल हैं और देश के पहलवानों के साथ अन्याय कर रहा हैं, वहीं देश में भाजपा सरकार सिर्फ प्रचार कर रहा है अपने गोदी मीडिया के साथ आने वाले 15 जून को बेगूसराय के सभी प्रखंडों के मुख्यालय पर महागठबंधन के द्वारा धरना प्रदर्शन कर देश के फासिज्म पार्टी, संविधान विरोधी पार्टी, जुमला पार्टी का पर्दाफाश किया जाएगा। जिसके लिए प्रखंड प्रभारी को न्युक्त किया। वहीं प्रमंडल प्रभारी मुकेश विद्यार्थी ने कार्यकारणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 10 से 20 जून तक सभी प्रखंडों की कार्यकारिणी की बैठक करना हैं। वहीं 20 से 30 जून तक पंचायत अध्यक्ष और पंचायत प्रभारी की बैठक कर पर्चा वितरण कर भाजपा सरकार के द्वारा किये गए कार्यो का पर्दाफाश किया जाएगा । वहीं बैठक को सम्बोधित किये पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, प्रदेश महासचिव अमर कुमार सिंह, तेघड़ा विधानसभा प्रभारी जय नाथ ठाकुर, चेरियाबरियारपुर विधानसभा प्रभारी गणेश कानू , बछवाड़ा विधानसभा प्रभारी धीरेन्द्र कुमार सिंह, मटिहानी विधानसभा प्रभारी रंजीत कुमार मल्लिक, साहेबपुर कमाल विधानसभा प्रभारी पवन कुमार, बेगूसराय विधानसभा प्रभारी परशुराम पारस ने जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में उपस्थित जदयू कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह धनकु , जिला प्रवक्ता अरुण महतो, जिला मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार सिन्हा, मोनू पटेल , मोहम्मद सरफराज, प्रखंड प्रभारी खोदावंदपुर गंगा यादव, चेरियाबरियारपुर पवन पोद्दार, छौड़ाही जवाहर राय, साहेबपुरकमाल मोहम्मद जफर आलम, नावकोठी रामनंदन पासवान, वीरपुर अरुण राय, बलिया नवल कुमार महतो, बछवाड़ा इंद्रजीत कुमार, भगवानपुर राकेश कुमार राय उर्फ बच्चा बाबू, शाम्होंअरुण सिंह गांधी , तेघड़ा डाक्टर धर्मेंद्र पटेल, बखरी महेश राय, बेगूसराय रामसंजय सिंह, बरौनी रामराज महतो, मटिहानी पंकज कुमार , डंडारी मोहम्मद अब्दुल्ला , मंसूरचक डाक्टर एस पी सिंह , गढ़पुरा राम नरेश सिंह नामित किये गए। वहीं बैठक में रीता सिंह, पिंकी देवी, फातिमा खातून सहित जिला कार्यकारणी के सभी सदस्य जिला के पदाधिकारी, सभी प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित रहे थे।