चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय: शनिवार को भगवानपुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।इस जनता दरबार में बारी बारी से थाने के पीएसआई सुभाष कुमार एवं उपस्थित राजस्व कर्मचारी ने आवेदन के आलोक में मामले की सुनवाई की ।इस संबंध में राजस्व कर्मचारी महेश्वर पासवान ने बताया कि इस जनता दरबार में 4 नए मामले आए ।वही 16पुराने मामले में 5मामले का निष्पादन किया गया।11मामले लंबित रह गए जिस मामले को अगले जनता दरबार में सुनवाई की जाएगी। मौके पर थाने के पीएस आई सुभाष कुमार,राजस्व कर्मचारी अरविंद कुमार भारती,डब्लू कुमार,महेश्वर पासवान आदि उपस्थित थे।