भुईयाडीह में बल्ले कांप्लेक्स के पास सड़क दुर्घटना के बाद परिजन घायल बबन राम को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे थे। बताते हैं कि बबन राम के साथ मौजूद एक युवक रवि मंडल दारू के नशे में था। वह एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पहुंचते ही हंगामा करने लगा और डॉक्टरों से फौरन इलाज शुरू करने को कहने लगा। कई मरीजों के ऊपर गिर गया। लेकिन होमगार्डों का कहना है कि डाक्टर इतनी जल्दी इलाज कैसे शुरू कर सकते थे। वह सोच समझ कर इलाज शुरू करते हैं।
डॉक्टरों ने बबन राम का इलाज शुरू करने के बजाय उसके साथ आए युवक द्वारा गाली-गलौज और हंगामा करने की जानकारी होमगार्डों को दी। इसके बाद कई होमगार्ड इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। होमगार्डों का कहना है कि उन्होंने मामला शांत कराने की कोशिश की। लेकिन युवक शांत नहीं हुआ और गाली गलौज करता रहा। होमगार्ड का आरोप है कि युवक ने होमगार्डों को भी गाली गलौज की। इसके बाद होमगार्डों ने सभी को एमजीएम अस्पताल से बाहर कर दिया।
वहीं घायल के साथ आए लोगों का आरोप है, होमगार्डों ने उनके साथ मारपीट भी की है। इसके बाद घायल बबन राम को परिजन टीएमएच ले गए और वहां भर्ती कराया। होमगार्ड द्वारा सूचित किए जाने पर साकची थाना पुलिस पीसीआर वैन और मौके पर पहुंच और हंगामा कर रहे रवि मंडल को पकड़कर थाने ले गई है।