संजय कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर,बिहार : समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र में हुई कुंदन कुमार के हत्या का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है इस घटना में सामिल3अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
इस घटना के संदर्भ में बताया गया कि हरपुर पूसा में एक युवक को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया पुलिस ने त्वरिवत कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंची तो शिव नारायण राम के घर मे मरणासन अवस्था मे कुंदन कुमार नाम के एक युवक कमरे में पाया जिसे इलाज करवाने के लिये अस्पताल में एडमिट करवाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया तथा आनंद कुमार राय के द्वारा दी गई शिकायत पर शिवनारायण राम एवं अन्य 4को नामजद तथा4अज्ञात के विरुद्ध कुंदन को साजिश रचकर हत्या कर दिया है इस मामले में 3अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसका पहचान पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर पूसा के फुदेनी राम के पुत्र शिव नारायण राम ,दीपक कुमार औऱ रौशन कुमार के रूप में किया गया है कुंदन की हत्या प्रेम प्रसंग में बताया जा रहा है