आज दिनांक 08/06/2023 को 11:00 बजे से प्रखंड कार्यालय कुंडहित में विभागीय निर्देशानुसार ग्राम जल एबं स्वछता समिति का वित्तीय वर्ष 2021- 2022 के लिए ऑडिटर श्री शिवानंद तिवारी के द्वारा ऑडिट कार्य किया गया। जिसमें पासबुक, कैशबुक एबं भावचार के साथ मिलान किया गया। मिलान के क्रम में ऑडिटर द्वारा कुछ खाता को देखा गया, जिसके बाद सभी को रिसिप्ट देने का एबं उस पर वित्तीय वर्ष 2021-22 का जल सहिया एबं मुखिया को हस्ताक्षर व मोहर लगाकर जमा करने का निर्देश दिया गया।
आज सभी जल सहिया को ऑडिट के लिये दो दिनों के अंदर अद्यतन पासबुक,रोकड़ पंजी एबं भावचार प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री श्रीमान मरण्डी एबं ऑडिटर द्वारा सभी ग्राम का ऑडिट कराने के लिए सभी मुखिया एबं सभी जल सहिया को निर्देश दिया गया। इस अवसर पर मुखिया एबं जल सहिया के साथ साथ प्रखंड समन्वयक मो0 रफिक हुसैन एबं आशीष गोप मौजूद रहे। BC Kdt.