पिंकल कुमार की रिपोर्ट
बेगुसराय,शिव ही सदा सत्य के मार्ग को प्रशस्त करते है पंडित शरतचंद्र बरौनी प्रखंड के नींगा स्थित मिर्जापुर गांव में नौ दिवसीय शिवशक्ति महायज्ञ के मौके पर अपने अमृतवाणी से उत्तर प्रदेश के धर्म शास्त्र के प्रकांड विद्वान पं0 शरद चंद मिश्र ने शिव की महिमा के हर पहलू की विशद व्याख्या की। सृष्टि के आदि और अंत शिव हैं। मानव समाज के दुर्गुणों को समाप्त कर मनुष्यों में सद्गुणों का प्रवाह भी शिव की कृपा से होती है। हर युग और हर क्षण में समाज और राष्ट्र को आसुरी प्रवृति से बचाने में किसी न किसी रूप में शिव ही सहायक होते हैं। चौरासी लाख योनियों के इस संसार में शिव का ही अंश विद्यमान होता है। शिव ही विष और अमृत में संतुलन स्थापित करते हैं। पंडित शरद चंद मिश्र जी के प्रवचनों को हजारों श्रोताओं ने एकाग्रचित्त होकर सुना। इस नौ दिवसीय शिवशक्ति महायज्ञ में दर्जनों गाँव जैसे महारथपुर, रतौली, सहुरी, तिलरथ, आदर्श नगर लगौली, मधुरापुर इत्यादि से लोग आकर पुण्य के भागी बन रहे हैं। 5 जून स 13 जून तक चलने वाले इस यज्ञ को सफल बनाने में चन्द्र भूषण सिंह, राम जगद्धर सिंह, सुनील सिंह, पंकज चौरसिया, निलेश कुमार, संजय सिंह, राम प्रवेश पंडित, मनोहर सिंह, सन्नी सिंह इत्यादि दिन-रात लगे हुए हैं।