संजय कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर,बिहार : जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के परोरिया पंचायत स्थित मालीपुर ग्राम में आग लगने से कई लोगो के घर जलकर राख हो गया है ।सुत्रो से जानकारी मिल रही है कि गनोर पासवान के घर मे आग लगने के पश्चात आग पर काबू नही पाया गया जिस कारण कई लोगो के घर जल गया है बताया गया कि गनोर पासवान के घर मे आग लगने के पश्चात वार्ड सदस्य अशोक पासवान रमेश पासवान पवित्तर पासवान एवं सोगार्थ पासवान का भी घर जल गया है। आग लगने के बारे में बताया गया कि खाने बनाने के बाद गर्म राख को घर के बगल में फेंक दिया गया था उसी से आग लग गया है.।समाचार प्रेषण तक आग पर काबू नही पाया गया था ।कितने लोगों के घर जल गया जिसकी प्रसासनिक पुष्टि नही हो पाया है