राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के आलोक में जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जामताड़ा द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपायुक्त कार्यालय समीप शिशु बागान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया के नेतृत्व में किया गया। इस संबंध में जिला अध्यक्ष के संबोधन में वर्तमान गठबंधन सरकार खाद्य आपूर्ति विभाग के गलत नीति जैसे बकाया कमीशन, अनुकंपा में उम्र 60 वर्ष सीमा बांधने से डीलरों के आश्रितों को बेरोजगार करने से पूरे जिले के जन वितरण विक्रेता सरकार के प्रति काफी आक्रोशित एवं नाराजगी व्यक्त की गई।धरना प्रदर्शन के पूर्व जामताड़ा दुमका रोड स्थित पाटोदिया धर्मशाला से डीलर एसोसिएशन जिला शाखा द्वारा मोटरसाइकिल रैली करते हुए जुलूस के साथ नारेबाजी करते हुए जिला कंबाइंड बिल्डिंग पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के बाद 9 सूत्रीय मांग पत्र को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम से उपायुक्त महोदय को 5 सदस्य टीम द्वारा को ज्ञापन सौंपा गया।
जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को चला रहे हजारों जन वितरण विक्रेता एवम स्वयं सहायता समूह के सदस्य आर्थिक संकट का सामना करते हुए व्यवस्था में भी विभिन्न समस्याओं को लगातार झेलते आ रहे है। जिसे राज्य सरकार के समक्ष गुहार लगाते रहने के बावजूद कोई संज्ञान नहीं लेने से सभी विक्रेता आहत है। मीडिया प्रभारी देव कुमार साव एवं नरेश कुमार जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारी समस्याएँ इस प्रकार है –
(1) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में वितरित किये गये अनाज के कमीशन की करोड़ों रुपये का राशि का भुगतान नहीं किया गया।
(2) NFSA योजना में वितरित किये जा रहे अनाज के कमीशन मद में भी पिछले तीन माह से राशि का भुगतान नहीं किया गया है।
(3) विधान सभा में दिये गये अस्वासन के बावजूद अनुकंपा की नीतियों में बदलाव नहीं किया जा रहा है।
(4) राज्य खाद्य निगम के आदेश से वापस लिये गये खाली जूट बोरे के मद में लाखों रुपये बकाये राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
(5) राज्य खाद्य निगम के गोदामों से सही वजन में खाद्यान्नों की डिलेवरी नहीं की जाती।
(6) 2G को 4G में बदलने की बार-बार घोषणा करने के बावजूद इसमें बदलाव नहीं होने के कारण इलेक्ट्रानिक कांटे से अनाज देने में काफी परेशानी होती है।
(7) खाद्यान्न वितरण के अलावे विक्रेताओं से अन्य कार्य लिये जाते हैं, जिसके लिए समय निकालना कठिन होता है और इसके लिए विक्रेताओं को कोई परिश्रमिक भी नहीं दिया जाता ।
(8) माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कमीशन में वृद्धि करने और मानदेय पर विचार करने के आश्वासन के बावजूद राज्य सरकार आपूर्ति विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
राज्य की सबसे बड़ी योजना को कोरोना काल में भी अपनी जान देकर जारी रखा गया जिसे अभी भी लगातार जनता की सेवा करने में जिले और राज्य के विक्रेता प्रतिदिन कार्यरत रहते है।लेकिन भूखे पेट वे समाज सेवा नहीं कर सकते। उन्हें समय पर नाम मात्र का कमीशन भी नहीं मिलता है।उल्टे जिम्मेदारियों का बोझ डालकर आपूर्ति विभाग तरह तरह से शोषण करते आ रही है. विक्रेताओं के परिवार के भरण पोषण का खतरा मंडरा रहा है। वे अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई तक नहीं करवा पा रहे है। जिन परिवारों के बुजुर्ग मुखिया की मृत्यु हो गई उनके आश्रितों के मध्य भूखमरी की नौबत आ गई हैं।
उपरोक्त सभी बिन्दुओं को फेयर प्राईस शॉप डीलर्स एसोसियेशन की झारखण्ड राज्य शाखा द्वारा लगातार विभाग, सरकार और माननीय मंत्री जी के समक्ष स्मारित किया जाता रहा है लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं होने की स्थिति में आज राज्य के सभी जिले मुख्यालयों में शांति पूर्ण धरना और प्रदर्शन कर हम सरकार के रवैये का विरोध कर रहे हैं।अगर अब भी सरकार हमारी मांगों पर स्वरित कार्रवाई नहीं करती है तो हम राज्यव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होकर जुलाई से वितरण व्यवस्था को बंद करने पर मजबूर हो जायेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
कार्यक्रम में सभी प्रखंड के प्रतिनिधि द्वारा अपना विचार व्यक्त किया गतथा सभी सदस्यों द्वारा सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया। जिला सचिव अनिल कुमार गुप्ता,मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, उपाध्यक्ष श्रीमुनि यादव, मंच संचालक श्री नरेश कुमार जैन ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर मोदी ,फतेहपुर प्रतिनिधि विष्णु मंडल सभी ने अपना विचार व्यक्त किया।
आज की धरना प्रदर्शन एवं बाइक रैली कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, जामताड़ा नगर पंचायत , मिहीजाम के अध्यक्ष ,प्रभारी तथा सैकड़ों डीलरों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।