दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बेगुसराय :मंसूरचक,04 जून प्रखंड के बहरामपुर पंचायत भवन कक्ष में नि:शुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया. आंख जांच शिविर में तीन सौ से ऊपर आंख के रोगियों की जांच किरण नेत्रालय बरौनी के डां.अजीत कुमार के द्वारा किया गया. जांचोपरांत जरूरतमंद रोगियों को मुफ्त में दबा दी गयी एवं आंपरेशन के लायक रोगियों को चिन्हित कर किरण नेत्रालय बरौनी रेफर किया गया. डां. अजीत कुमार ने बताया कि किरण नेत्रालय में सस्ते दर पर अत्याधुनिक मशीनो से लैंस लगया जाता है. उन्होंने कहा कि आंख बहुत ही बड़ी रत्न है जिसकी सुरक्षा करना हर एक मानव का दायित्व हैं.इस बढ़ती धूप,धुलकन में आंख का सुरक्षा कवच लगा कर घर से बाहर निकलना चाहिए. बाईक,साईकिल सवार लोगो को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं.वगैर चश्मा का बाईक चलना कभी भी आंख को क्षति पहुंचा सकती है. शिविर का विधिवत उद्घाटन पंचायत के मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन ने फीता काट कर किया. मौके पर सेवानिवृत शिक्षक रामचन्द्र झा,मनोहर सिंह,पवन कुमार सिंह अन्य उपस्थित थें.