मुकेश कुमार की रिपोर्ट
बरौनी ,बेगुसराय :शनिवार को बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में कार्यशाला के जरिए किसानों को की खेती को लेकर जरूरी टिप्स दिय गए कृषि अधिकारी ने कार्यशाला में मौजूद किसानों के अध्यक्ष को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कृषि योजनाओं आत्मा की योजना उद्यान जैविक कोरिडोर मिट्टी जांच कौशल विकास जाई तथा सामूहिक नलकूप के संबंधित जानकारी विस्तार से दिया गया किसानों को खरपतवार तथा व्याधि नियंत्रण को लेकर जरूरी टिप्स दिए गए 17 किसानों को भी अनुदानित दर पर धान देगी ।कृषि अधिकारी ने किसानों को बताया कि कृषि तकनीक अपनाकर किसान पैदावार को बढ़ा सकते हैं।