दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बेगुसराय :पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के बरौनी जंक्शन स्टेशन पर खड़ी 13185 सियालदह से जयनगर जाने वाली गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन की साधारण बोगी से लॉगेज के ऊपर रखी हुई लावारिस हालत में दो बैग बरामद किया गया। बरौनी रेल राजकीय थाना पुलिस की स्पेशल टीम ए एल टी एफ-3 द्वारा प्रतिदिन की तरह ट्रेनों की जांच करने के क्रम में गंगासागर एक्सप्रेस के साधारण बोगी मैं लॉगेज के ऊपर दो बैग बरामद की गई। पुलिस द्वारा यात्रियों से पूछने पर किसी ने भी उक्त बैग को अपना नहीं बताया।उक्त बैग को जांच करने के क्रम में दोनों बैग से 25 क्रेन(पीस) बीयर और 2 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। ए एल टी एप की टीम ने बरामद बियर को रेल राजकीय थाना में जमा करके अज्ञात व्यापारियों के विरुद्ध कांड संख्या दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। परंतु चर्चा है कि शराब व्यापारी और पुलिस का यह खेल महीनों से चल रहा है लेकिन शराब पकड़ी जाते हैं और व्यापारी लापता हो जाते हैं।