नई दिल्ली. शाहबाद डेरी इलाके में हुए दिल दहला देने वाली साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल खान की पुलिस रिमांड 3 दिन बढ़ा दी गई है.
दिल्ली पुलिस ने आज गुरुवार आरोपी साहिल खान को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी की पुलिस हिरासत तीन दिनों के लिए बढ़ाई गई.
दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपी को सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने आरोपी को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था.
उत्तरी बाहरी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा कि मामले में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं.
हमने साहिल को आज ड्यूटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया और उसकी रिमांड बढ़ा दी गई, क्योंकि हमें जांच में कुछ और सबूत जुटाने हैं. इसलिए, हमें 3 दिन की पुलिस हिरासत दी गई. रिमांड में पूछताछ के दौरान साहिल पुलिस को गुमराह कर रहा है. वह बयान बदल रहा है. साक्षी की हत्या से बचने के लिए तरह तरह के हत्कंडे अपना रहा है पुलिस को बातो में उलझा रहा है
बुलंदशहर जाने से पहले साहिल रिठाला गया और वहां हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार छिपाया और बुआ के घर जाकर छिप गया था. आरोपी ने इस निर्मम हत्या को क्यों अंजाम दिया. अब तक दिल्ली पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है.
उल्लेखनीय है कि साहिल पर आरोप है कि शाहबाद डेरी इलाके में उसने पहले 16 साल की किशोरी साक्षी को चाकू से गोदा और फिर पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला.
पुलिस ने आरोपी का मोबाइल बरामद कर लिया है और सीडीआर (कॉल डिटेल रिकार्ड) व व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम चैट खंगालनी शुरू कर दी है. साहिल के मोबाइल से कुछ अहम जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपित के दोस्तों और साक्षी की सहेलियों से पूछताछ कर उनके मोबाइल के चैट की पड़ताल कर रही है.
जिस चाकू से साक्षी की निर्मम हत्या की गई थी, उस हथियार की बरामदगी में पुलिस को मुश्किल हो रही है. बार-बार पूछताछ के बाद भी साहिल ने अभी तक पुलिस को यह नहीं बताया है कि उसने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू कहां छिपाया है. पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. चाकू की तलाश में पुलिस कई जगह जा चुकी है, लेकिन चाकू अभी तक नहीं मिला है.