भगवानपुर ,बेगुसराय: भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर करजान टोल में गुरुवार की सुबह हीरालाल सहनी की 22 वर्षीय पत्नी रवीना की लाश उसके घर में ही गले में फंदा लगे हुए घर के एल्वेस्टर के बांस में टंगे मिलने से इस बात की खबर सन सनी की तरह फैल गई ।इसकी सूचना पाकर भगवानपुर थाना के ए एस आई विनीत कुमार झा लाश को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगुसराय भेज दिया है।इस संबंध में एएस आई विनीत कुमार झा ने बताया कि अभी घटना के कारण का पता नही चल पाया है ।एवं कोई आवेदन नही मिला आवेदन मिलने के बाद करवाई की जाएगी पुलिस हर बिंदुओं पर मामले की जांच में जुटी हुई है ।