तेघड़ा दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघरा ,बेगूसराय :नाइन बिहार बटालियन एनसीसी के बरौनी स्थित शिविर में कैडेटों के बीच टीवी जागरूकता को लेकर एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में तकरीबन पांच सौ कैडेटों ने भाग लिया । बच्चों के बीच यक्ष्मा इकाई तेघड़ा के वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक मंकेश कुमार ने विस्तार पूर्वक टीवी के लक्षण, जांच के तरीके एवं उपचार विधि की जानकारी दी गई । विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया पूरे देश में यक्ष्मा के उन्मूलन के लिए टीवी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में जन जागरूकता के साथ-साथ पंचायत स्तर से टीबी मुक्ति को लेकर काम किया जा रहा है । वहींं उन्होंने टीवी को लेकर फैली भ्रांतियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी बुखार बलगम के साथ खून आना ,वजन का कम होना या नहीं बढ़ना। रात को सोते वक्त पसीना आना। शरीर में कहीं भी गांठ हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जरूर जांच करवाएं। टीवी की जांच एवं इलाज सरकार के द्वारा बिल्कुल मुफ्त है वही मौके पर डाक्टर नरेंद्र , प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार, प्रखंड सामुदायिक प्रेरक सिंधु कुमारी,वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक रंजीत कुमार , एनसीसी वरीय पदाधिकरी एवम सैकड़ों कैडेट मौजूद थे।