गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी,बेगूसराय:प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत भाजपा नावकोठी मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई।बैठक में नवनियुक्त मंडल कार्यसमिति की घोषणा की गई।साथ ही प्रधानमंत्री के सुशासन की चर्चा करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को जनता के घर -घर जाकर जानकारी देने पर विचार किया गया। मंडल अध्यक्ष ललन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंडल कार्यसमिति का गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष पद पर तरुण सिंह,सचितानंद महतो, बाबू साहब कुंवर,अजीत कुमार कुशवाहा को जिम्मेदारी दी गई है। वही महामंत्री के पद पर कपिलदेव पोद्दार,सुबोध कुमार सिंह एवं मंत्री के पद पर रजनीश कुमार, पुष्पम कुमारी,अरुण राम,अजिताभ कुमार और कोषाध्यक्ष मुरारी कुमार को बनाया गया।बैठक में बखरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामशंकर पासवान ने कहा कि पीएम मोदी के अथक प्रयास के नतीजों को जन जन तक प्रचारित करने की जरूरत है। पुरुषोत्तम पासवान ने कहा कि पीएम मोदी के नीतियों से संचालित योजनाओं का लाभ देश के युवा, किसान, महिला एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिल रहा है।बैठक में मनीष पाठक,हरेराम सिंह, अजीत सिंह,अवध किशोर सिंह,अमरजीत गुप्ता, आनंद कुमार सहित दर्जनाधिक समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित थे।