गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी,बेगूसराय:नावकोठी प्रशाखा अंतर्गत सभी उपभोक्ताओं के दोषपूर्ण खराब मीटर बदले जाएंगे।पटना मुख्यालय के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में नावकोठी प्रखंड अंतर्गत बिजली उपभोक्ताओं का मीटर तेजी से बदला जा रहा है। कनिय अभियंता नावकोठी नीरज कुमार ने बताया कि वैसे उपभोक्ता जिनका मीटर खराब हो या जिनका मीटर नहीं लग सका हो वह अपना मीटर बदलवा सकते हैं, ताकि सही यूनिट पर बिल बने और अपने बिल का भुगतान करें।मुख्यालय द्वारा निर्देश दिया गया है कि जिन उपभोक्ताओं (एनडीएस 2,एनडीएस 1,डीएस 2 और डीएस 1) द्वारा मीटर लगाने नहीं दिया जाएगा तो उनके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया जाएगा।साथ ही दो हजार से ऊपर एवं 1 साल से जो भी बिजली बिल का भुगतान नहीं किए हैं वैसे उपभोक्ता यथा शीघ्र अपना बिजली बिल जमा कर दें,अन्यथा उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके लिए विभाग स्पेशल लाइन डिस्कनेक्शन गैंग की नियुक्ति की है।