गुड्डू कुमार की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय: भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मधेपुरा गांव में बलराम सिंह के आवास पर भाजपा पूर्वी मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष महेंद्र महतो ने किया संचालन जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पंचायत एवं बूथ स्तर तक कार्यकर्ता संगठन की मजबूरी में जुट जाए ।आज देश को एक अच्छा प्रधान मंत्री मिला है वे लगातार सब के हितों के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने दियारा से लोगों की हो रही परेशानी पर चिंता जताई और उन्होंने कहा कि जिले भर के दियारा की समस्या को सदन में उठता रहूंगा।उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की तारीफ करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला ।वही विधायक सुरेंद्र मेहता ने भी पार्टी संगठन और देश के प्रधान मंत्री के कार्यों की प्रशंसा की ।और कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के सिवा कोई विकल्प नहीं है।मौके पर हरिवंश चौधरी,केदारसिंह,रामकल्याण,अरविंद महतो,अमृत राज,टुनटुन कुमार,मनीष कुमार,वलेश्वर यादव,महेंद्र मालाकार आदि उपस्थित थे।