जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र स्थित मेरिन ड्राइव रोड के कोने पर झाड़ियों मे गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई, हालांकि पेट्रोलिंग पुलिस वैन को इसको त्वरित सुचना मिल गई और उन्होने मौके पर पहूंचकर आग को बुझा दिया.
इन झाड़ियों के पास छोटा सा शिव काली मंदिर भी भी है और वहां पूजा भी होती है, संभवत पूजन के बाद ऐसे ही किसी ज्वलनशील सामग्री से ही पास के झाड़ियों मे आग लगी थी, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुँच आग को बुझा दिया.