एक काव्यमय शाम -श्री हरिकिशन चावला के नाम
साहित्य की खुशबू फैलाने वाली शहर की चिरपरिचित साहित्यिक संस्था हुलास द्वारा कल तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में हुलास के सांस्थापक “हरकिशन चावला “धनपत” जी के अस्सी वां जन्मदिवस को यादगार बनाते हुए एक सम्मान सह कवि सम्मेलन का आयोजन कल दिनांक 24/05/2023 दिन – बुधवार किया गया। जिसमें मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रुप् मे आदरणीय शिव पूजन जी व विशिष्ट कवयित्री रागनी भूषण जी, हुलास के संस्थापक अध्यक्ष हरिकिशन चावला जी और वर्तमान अध्यक्ष श्री श्यामल सुमन मंच पर उपस्थित थे। यूं तो यह कार्यक्रम हुलास के संस्थापक अध्यक्ष हरिकिशन चावला के के अस्सी वां जन्मदिन के उपलक्ष मे आयोजित किया गया था, पर जमशेदपुर साहित्य जगत के सभी कलमकार व उनके शुभ चिंतक इस कार्यक्रम के साक्षी रहे।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, माँ शारदे की वंदना रागनी भूषण जी द्वारा प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि आदरणीय शिव पूजन जी व विशिष्ट कवीयत्री रागनी भूषण जी मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में “हरिकिशन जी के जीवन व उनके साहित्य के लिए किये गये कार्यों व योगदान पर विशेष चर्चा की। इस उत्सव पर जीवन संगनी उषा किरण चावला जी, पुत्र, पुत्री, पौत्र व संगी साथी सभी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सांचलन शोभा किरण जी द्वारा किया गया।
सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन में डाक्टर उदय प्रताप हयात, बसंत जमशेदपुरी, सुनील सैलानी, ब्रजेन्द नाथ मिश्र, शेषनाथ सिंह ‘शरद ‘, राजदेव सिन्हा, साबिर नवादवी, श्रुति भारती, अंकिता सिन्हा, डाक्टर संध्या सूफी, पूनम स्नेहिल, ममता कर्ण, बलविंदर सिंह, प्रतिभा प्रसाद, सविता सिंह मीरा, माधुरी मिश्रा, रीना सिन्हा, पाण्डेय सुरेश दत्त ‘प्रणय’, आरती सिन्हा विपुला,
कैलाश नाथ गाजीपुरी, नवीन अग्रवाल, जय प्रकाश पाण्डेय , अजय मुस्कानआदि शहर के जाने माने कवि / कवित्रीयों ने कविता पाठ की और सुधीजन श्रोताओं की गरिमामय उपस्थिति भव्यता प्रदान की। इस अवसर पर हुलास परिवार के सभी साहित्यकार व कवि उपस्थित थे।