आप को केंद्र के ट्रांसफर-पोस्टिंग अध्यादेश के खिलाफ मिला कांग्रेस का साथ, होगा विरोध
नई दिल्ली. दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग विवाद के साथ एक बार केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार आमने-सामने है. हाल ही में केंद्र ने दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर एक अध्यादेश जारी किया है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का साथ मिल गया है.
दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की पावर को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी अध्यादेश पर सियासी बवाल मचा हुआ है. केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच जारी खींचतान में अब आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का समर्थन मिला है.
केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष से सहयोग की अपील के बाद कांग्रेस ने साफ कहा कि वह केंद्र के अध्यादेश का विरोध करेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस संसद में दिल्ली अध्यादेश का विरोध करेगी.